अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश में पुलिस बनने के आपके पास सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और सूबेदार (स्टेनोग्राफर) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर इसमें आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और सूबेदार (स्टेनोग्राफर) की ये भर्ती कुल 500 पदों पर निकाली गई है।
इस भर्ती में आवेदन आज 3 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2025 तक इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 3 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2025 तक अपने ऑनलाइन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। इस भर्ती का रिटेन एग्जाम 10 दिसंबर से आयोजित की जाएगी।
इतने पदों पर निकली वैकेंसी
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और सूबेदार (स्टेनोग्राफर) के 500 पदों पर ये भर्ती निकाली है। 500 पदों में से 400 पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के लिए और 100 पद सूबेदार (स्टेनोग्राफर) के लिए निर्धारित किए गए हैं। यानी इस भर्ती अभियान में सबसे ज्यादा अवसर ASI पद पर मिलेंगे।
मध्य प्रदेश पुलिस ASI और सूबेदार भर्ती 2025 की नोटिफिकेशन 19 सितंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रोसेसे और अन्य आवश्यक जानकारी ध्यान से पढ़ लें। उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी नई जानकारी या बदलाव के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करने की सलाह दी गई है।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: 'एमपी एएसआई सूबेदार भर्ती 2025' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करके अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
स्टेप 5: भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
कितने स्टेप में होगा एग्जाम
उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय अपने सभी जरूरी और सत्यापित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। भर्ती प्रक्रिया में रिटेन एग्जाम, फिजीकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, डाक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट जैसे स्टेप शामिल होंगे। एमपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करते समय सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटगरी के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा। यह भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।