Get App

Railway Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी की भरमार! 3,115 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल्स

Railway Vacancy 2025 News: ईस्टर्न रेलवे में 3,115 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। इस भर्ती के तहत फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट आदि विभिन्न ट्रेडों में भर्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 8:51 PM
Railway Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी की भरमार! 3,115 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल्स
Railway Recruitment 2025: पूर्वी रेलवे में 3,115 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है

Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका है। पूर्वी रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने विभिन्न मंडलों में 3,115 अप्रेंटिस पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कम से कम 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। मैट्रिकुलेशन या सरकार की तरफ से जारी जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज तारीख को फाइनल माना जाएगा।

इस भर्ती के तहत फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन और मशीनिस्ट आदि विभिन्न ट्रेडों में भर्तिया की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

 अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी रेलवे जोन के अंतर्गत सबसे बड़े अप्रेंटिस पदों में से एक के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त, 2025 से शुरू होगी। जबकि 13 सितंबर, 2025 तक उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे।

इस भर्ती अभियान में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगा। इसमें कक्षा 10वीं में प्राप्त औसत अंकों और आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें