BPSC 71st Prelims Exam: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित की जाने वाली बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) परीक्षा 2025 कल 13 सितंबर 2025 को पूरे राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं। कल परीक्षा में समय पहुंचने के साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस) जरूर लेकर जाएं। बिना आईडी कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जाएगा।