हमारे सोचने-समझने का तरीका, इमोशन और रोजमर्रा के कामकाज सीधे तौर पर नर्वस सिस्टम के स्वास्थ्य पर निर्भर करते हैं। ये नर्वस सिस्टम दिमाग, याददाश्त, मूड और शरीर के कई कामों को संभालता है। लेकिन अगर हम अनजाने में कुछ ऐसी आदतों को अपना लेते हैं, जो धीरे-धीरे हमारे नसों को कमजोर करने लगती है। जिसकी वजह से हमें टेंशन, उदासी, थकान, इन एक्टिव और अकेलापन जैसी दिक्कतों होने लगती है। अगर इन गलत आदतों को समय रहते नहीं बदला गया, तो ये हमारे मेंटल हेल्थ और दिमाग को भी प्रभावित कर सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में