Property: अपना घर होना हर भारतीय का सबसे बड़ा सपना माना जाता है। घर मतलब सुरक्षा, सेफ्टी और अपना छोटा-सा संसार.. लेकिन अब यह सपना पूरा करना पहाड़ चढ़ने जैसा हो गया है। प्रॉपर्टी एडवाइजरी फर्म Anarock की रिपोर्ट के मुताबिक कि 10 में से 8 भारतीय मानते हैं कि घर खरीदना अब बेहद मुश्किल हो गया है। सर्वे के मुताबिक 81% लोगों को लगता है कि घर लेना उनकी पहुंच से बाहर होता जा रहा है। वजह है लगातार बढ़ती प्रॉपर्टी की कीमतें। पहले लगता था कि सिर्फ बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली या बेंगलुरु में ही घर महंगे हैं, लेकिन अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी दाम आसमान छूने लगे हैं।