सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों में इस हफ्ते 35 फीसदी उछाल आया है। यह शेयर 2021 में लिस्ट हुआ था। तब से ऐसा पहली बार हुआ है, जब कंपनी के शेयर एक हफ्ते में इतना चढ़े हैं। 12 सितंबर को यह स्टॉक 12.47 फीसदी के उछाल के साथ 42.40 रुपये पर बंद हुआ। 11 सितंबर को यह 20 फीसदी चढ़ा था। 18.3 करोड़ शेयरों में 12 सितंबर को कारोबार हुआ। यह 20 दिनों के औसत 57 लाख शेयरों के वॉल्यूम से काफी ज्यादा है। 11 सितंबर को 11 करोड़ शेयरों में ट्रेडिंग हुई थी।