RCFL Recruitment 2025: राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत 325 पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 12 सितंबर को शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देख लेना चाहिए। इसमें उन्हें पदों का विवरण, शैक्षिक और आयु योग्यता, वेतन जैसी सभी जरूरी जानकारियां एक जगह मिल जाएंगी और फॉर्म भरने में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
किस श्रेणी के लिए कितने पद
आरसीएफएल द्वारा घोषित पदों में से एससी उम्मीदवारों के लिए 48 पद, एसटी उम्मीदवारों के लिए 24 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल 87 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कुल 32 पद और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 134 पद आरक्षित किए गए हैं।
अप्रेंटिसशिप के पद के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास करना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड से डिप्लोमा या स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 01 जुलाई 2025 के दिन से मानी जाएगी। इस दिन उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं, इसके तहत अधिकतम उम्र 25 साल तय की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
चुने गए उम्मीदवारों का वेतन
अप्रेंटिस के पद पर चुने गए उम्मीदवारों का वेतन तीन श्रेणियों में रखा गया है। वोकेशनल कोर्स में अध्ययनरत उम्मीदवारों को प्रतिमाह 7,000 रुपये, डिप्लोमा धारकों को प्रतिमाह 8,000 रुपये और स्नातक डिग्री धारकों को प्रतिमाह 9,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाएं।
होमपेज पर ‘इंगेजमेंट ऑफ अप्रेंटिसेज-2025-26’ लिंक पर क्लिक करें।
व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद फॉर्म को ध्यान से पढ़ें।
अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।