WBSSC Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (WBSSC) ने राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 8,477 पदों पर नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती की जाएगी। ये भर्ती ग्रुप C और ग्रुप D कैटगरी में की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म की शुरुआत 16 सितंबर 2025 से हो रही है। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे तय समय सीमा के अंदर अपना आवेदन पूरा कर लें।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से कुल 8,477 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 2,989 पद ग्रुप C (क्लर्क) के लिए हैं, जबकि 5,488 पद ग्रुप D (जैसे चपरासी, लैब अटेंडेंट और इसी तरह के काम) के लिए भरे जाएंगे।
क्या है आवेदन करने की योग्यता
आयु सीमा: 31 अक्टूबर 2025 तक उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज़्यादा 40 साल होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता: पद के हिसाब से न्यूनतम योग्यता अलग-अलग है। कुछ पदों के लिए 10वीं पास, कुछ के लिए 12वीं पास और कुछ के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। हर पद की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है।
इस एग्जाम में पासे होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 26,605 रुपये से 29,905 रुपये तक का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार भत्ते भी दिए जाएंगे। इस पद पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को WBSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी गई है।
इन आसान स्टेप्स की मदद से करें WBSSC ग्रुप C और D भर्ती 2025 के लिए आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाएं।
स्टेप 2: भर्ती सेक्शन में दिए गए "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एप्लिकेशन में दिए गए जरुरी डिटेल्स डालकर फॉर्म भर लें।
स्टेप 4: इसके बाद अपना आवेदन शुल्क जमा करें।
स्टेप 5: भविष्य की जरुरत के लिए इसका प्रिटआउट निकाल कर रख लें।
इसमें चयन के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों में एग्जाम देना होगा। एग्जाम तीन चरण में होगा,जिसमें रिटेन एग्जाम, उसके बाद जरूरत पड़ने पर स्किल या प्रैक्टिकल टेस्ट और अंत में डाक्युमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल है। इसमें आवेदन करने के लिए कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में जल्द जारी की जाएगी। शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकेंगे, वहीं ऑफलाइन भुगतान ई-चालान के जरिए होगा।