Get App

Sarkari Naukri: रेलवे में बिना लिखित एग्जाम नौकरी करने का मौका, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन 30 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। चयन 10वीं और आईटीआई के अंकों से बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। कुल 2865 पदों पर भर्ती होगी। जानें क्या है इसमें अप्लाई करने योग्यता

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 8:03 PM
Sarkari Naukri: रेलवे में बिना लिखित एग्जाम नौकरी करने का मौका, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती के माध्यम से कुल 2865 पदों पर विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस की भर्ती की जाएगी

अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने 2025-26 सेशन के लिए अपरेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2865 पदों पर विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस की भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए कोई रिटेन एग्जाम या इंटरव्यू नहीं होगा, बल्कि उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा।

पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन 30 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। चयन 10वीं और आईटीआई के अंकों से बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। कुल 2865 पदों पर भर्ती होगी, जिन्हें रेलवे की पांच इकाइयों और प्रभागों में बांटा गया है।

कितना जमा करना होगा आवेदन फीस

पश्चिम मध्य रेलवे के इस पद पर भर्ती करने के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 141 रुपये तय किया गया है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को केवल 41 रुपये का शुल्क देना होगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग ट्रेडों में नियुक्त किया जाएगा। अंतिम चयन से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट अनिवार्य रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें