अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने 2025-26 सेशन के लिए अपरेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2865 पदों पर विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस की भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए कोई रिटेन एग्जाम या इंटरव्यू नहीं होगा, बल्कि उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा।
