Get App

SSC CGL 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 14 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

SSC CGL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस एग्जाम के माध्यम से कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2025 रखी गई। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 6:23 PM
SSC CGL 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 14 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी
SSC ने CGL परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया

SSC CGL 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस एग्जाम के माध्यम से कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में केंद्र सरकार में भी कई मिनिस्ट्रीज और डिपार्टमेंट्स में भर्ती की जाएगी। इसमें अप्लाई करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2025 रखी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह लास्ट डेट से पहले फॉर्म को भर लें।

इस फॉर्म की ऑनलाइन भुगतान करने की लास्ट डेट 5 जुलाई 2025 है। वहीं अगर फॉर्म भरते समय आपसे कोई गलती हो जाती है तो इसे सुधारने का भी मौका दिया जाएगा। SSC CGL का करेक्शन विंडो 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कब होगी परीक्षा

SSC CGL की चयन प्रक्रिया में टियर I और टियर II दो स्टेज में आयोजित किया जाएगा। टियर I की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव (बहुविकल्पीय) प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी, हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे लिए जाएंगे। SSC CGL 2025 टियर 1 का एग्जाम CBT मोड पर 13 अगस्त से 30 अगस्त, 2025 के बीच होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें