SSC CGL 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस एग्जाम के माध्यम से कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में केंद्र सरकार में भी कई मिनिस्ट्रीज और डिपार्टमेंट्स में भर्ती की जाएगी। इसमें अप्लाई करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2025 रखी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह लास्ट डेट से पहले फॉर्म को भर लें।