यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने 2025 की मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा का पूरा शेड्यूल और पैटर्न भी आ गया है। योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी मेन्स की परीक्षाएं 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।