UPSC IES/ISS Final Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) की परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू तक पहुंचे अभ्यर्थियों को बेसब्री से अंतिम नतीजों का इंतजार था। इनका इंतजार अब खत्म हो गया है। इंटरव्यू तक पहुंचने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बुधवार को घोषित आईईएस के अंतिम परिणाम में प्रयागराज की मेधावी छात्रा ऊर्जा रहेजा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। आईईएस के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 12 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।