Get App

UPSC IES/ISS Final Result 2025: फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, प्रयागराज की ऊर्जा आईईएस में दूसरे स्थान पर रहीं

UPSC IES/ISS Final Result 2025: आयोग ने आईईएस और आईएसएस का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। सितंबर में इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आईईएस में प्रयागराज की ऊर्जा रहेजा ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 1:36 PM
UPSC IES/ISS Final Result 2025: फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, प्रयागराज की ऊर्जा आईईएस में दूसरे स्थान पर रहीं
आईईएस के अंतिम परिणाम में प्रयागराज की मेधावी छात्रा ऊर्जा रहेजा ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

UPSC IES/ISS Final Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) की परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू तक पहुंचे अभ्यर्थियों को बेसब्री से अंतिम नतीजों का इंतजार था। इनका इंतजार अब खत्म हो गया है। इंटरव्यू तक पहुंचने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बुधवार को घोषित आईईएस के अंतिम परिणाम में प्रयागराज की मेधावी छात्रा ऊर्जा रहेजा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। आईईएस के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 12 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

प्रयागराज की ऊर्जा रहेजा दूसरे स्थान पर रहीं

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से घोषित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) के अंतिम परिणाम में प्रयागराज की ऊर्जा रहेजा दूसरे स्थान पर रहीं। खास बात यह है कि ऊर्जा को यह सफलता पहले प्रयास में ही मिली है। इसी साल उन्होंने राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या- पीआरएसयू ) राज्य विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ एमए अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की है। ऊर्जा रहेजा प्रतिदिन औसतन दस घंटे की पढ़ाई करती थीं।

ये रहे आईईएस और आईएसएस के टॉप 3

सब समाचार

+ और भी पढ़ें