UPSC NDA Admit Card 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए/एनए2 और सीडीएस2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग ने ये एडमिट कार्ड उसकी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी किए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें छात्र का नाम, फोटो, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम और पता जैसी जरूरी जानकारियां दी गई हैं। यूपीएससी एनडीए/एनए2 और सीडीएस 2 की परीक्षा का आयोजन देश के चुने गए परीक्षा केंद्रों पर 14 सितंबर को किया जाएगा। एनडीए/एनए2 की परीक्षा जहां दो शिफ्ट में होगी, वहीं सीडीएस2 की परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एनडीए और सीडीएस परीक्षा देश की वर्दी पहनने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका, जिसे वो इसमें सफल हो पूरा कर सकते हैं। इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में युवा हिस्सा लेते हैं, लेकिन चुनिंदा लोगों को ही देश की सेना में जगह मिलती है।