UPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आपना आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 तक इसके लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रकिया के जरिए आयकर निदेशालय (प्रणाली), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में कुल 45 पदों को भरा जाएगा।
यूपीएससी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। वहां होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन कर फॉर्म भरें, सभी जानकारी ध्यान से जांचें और निर्धारित शुल्क जमा करें। अंत में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
यूपीएससी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई जैसे ऑनलाइन माध्यमों से भरा जा सकता है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। जबकि जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को पूरी फीस देनी होगी, उन्हें कोई छूट नहीं मिलेगी।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जैसे विषयों में ग्रेजुएशन (BE/B.Tech) या स्नातकोत्तर (M.Tech/M.Sc) डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
इस भर्ती में कुल 45 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें से 20 पद अनारक्षित (जनरल) वर्ग के लिए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 4 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 12 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 6 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 3 पद आरक्षित किए गए हैं।