Credit Cards

Cleaning Tips: स्विच बोर्ड पर जमा पुरानी गंदगी मिनटों में होगी गायब, अपनाएं ये ट्रिक्स

Cleaning Tips: अगर आपके स्विच बोर्ड पर जिद्दी दाग लग गए हैं और बार-बार साफ करने पर भी नहीं हट रहे, तो परेशान न हों। कुछ आसान और घरेलू ट्रिक्स अपनाकर आप इन्हें मिनटों में चमका सकते हैं। ये उपाय न सिर्फ असरदार हैं बल्कि बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के शानदार नतीजे भी देते हैं

अपडेटेड Jun 29, 2025 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
Cleaning Tips: अगर आपके फ्रिज में नींबू पड़ा-पड़ा सूख रहा है, तो अब उसका बेहतरीन इस्तेमाल करें।

घर की सफाई करते वक्त अक्सर हम फर्श, दीवारें और शोपीस की चमक पर तो पूरा ध्यान देते हैं, लेकिन स्विच बोर्ड को अनजाने में नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि ये वो हिस्सा है जिसे हम दिन में कई बार छूते हैं—कभी लाइट ऑन करने के लिए, कभी पंखा चलाने के लिए। लगातार इस्तेमाल और हाथों की गंदगी से ये स्विच बोर्ड धीरे-धीरे पीले या काले पड़ने लगते हैं, जिससे पूरे कमरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है। गंदगी के साथ इन पर बैक्टीरिया भी जम सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इन्हें साफ करना मुश्किल काम होगा? तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

अच्छी बात ये है कि हम यहां आपको कुछ आसान, सुरक्षित और बजट-फ्रेंडली घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने स्विच बोर्ड को बिना पानी या बिजली के खतरे के साफ कर सकते हैं—और वो भी कुछ ही मिनटों में।

टूथपेस्ट से करें 'स्माइलिंग स्विच' की शुरुआत


जैसे टूथपेस्ट आपके दांतों को चमकाता है, वैसे ही ये आपके स्विच बोर्ड को भी नया बना सकता है। सफेद नॉन-जेल टूथपेस्ट लें और उसे गंदे स्विच बोर्ड पर हल्के हाथों से लगाएं। फिर पुराने टूथब्रश की मदद से हल्का रगड़ें (बिजली सप्लाई पहले बंद कर दें)। कुछ मिनटों बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें — और देखिए जादू।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा सिर्फ केक बनाने के काम नहीं आता, ये सफाई में भी कमाल करता है। थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाएं और किसी ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें। फिर सूखे कपड़े से पोंछें — पुराना दाग छू-मंतर।

सिरके 

आपके किचन की अलमारी में रखा सिरका, स्विच बोर्ड के लिए वरदान साबित हो सकता है। रुई को सिरके में डुबोकर गंदे स्विच बोर्ड पर लगाएं और 5–7 मिनट तक रगड़ें। इसके बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें। परिणाम इतना शानदार होगा कि आप बार-बार सफाई करना चाहेंगे।

नींबू और नमक की जोड़ी करेगी कमाल

अगर आपके फ्रिज में नींबू पड़ा-पड़ा सूख रहा है, तो अब उसका बेहतरीन इस्तेमाल करें। आधे कटे नींबू पर नमक छिड़कें और उसे स्विच बोर्ड पर रगड़ें। कुछ मिनटों तक यह प्रक्रिया करें, फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें। नींबू की अम्लीय शक्ति और नमक की रगड़ मिलकर पुरानी गंदगी भी हटा देंगे।

अंत में टिप्स याद रखें

सफाई करते समय बिजली सप्लाई बंद रखें।

पानी से स्विच बोर्ड को कभी न धोएं।

सफाई के बाद सूखे कपड़े से अच्छे से पोंछें।

हफ्ते में एक बार हल्का साफ करें, तो जमी हुई गंदगी नहीं लगेगी।

Stevia Plant: शुगर के मरीजों के लिए वरदान है यह मीठा पौधा, आसानी से उगाएं घर में

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।