चेहरे की सुंदरता की शुरुआत हमेशा सफाई से होती है। दिनभर हमारी स्किन पर धूल-मिट्टी, पसीना और गंदगी जमा हो जाती है। अगर इसे साफ नहीं किया तो चेहरा डल और थका-थका सा दिखने लगता है। इसलिए सबसे पहले चेहरे को सामान्य पानी से अच्छे से धोना बहुत जरूरी है। पानी से धोने से सिर्फ गंदगी ही नहीं हटती, बल्कि पोर्स भी खुल जाते हैं और स्किन आगे की देखभाल के लिए तैयार हो जाती है। इसे ऐसे समझो जैसे आपकी त्वचा का “रीसेट बटन” दब गया हो। चेहरा तुरंत ताजगी महसूस करता है और हल्का-हल्का आराम मिलता है। ये छोटा स्टेप ही आपकी स्किनकेयर की नींव बनाता है। रोजाना या जब भी जरूरत हो, यह तरीका अपनाने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक और साफ-सफाई बनी रहती है।
अब खीरे के गोल स्लाइस काटें और चेहरे पर धीरे-धीरे 2-3 मिनट तक मसाज करें। इससे ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ता है और चेहरे पर रिलैक्सिंग इफेक्ट आता है। आप महसूस करेंगे जैसे आपकी स्किन सांस ले रही हो।
खीरा सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी किसी नेचुरल मैजिक से कम नहीं। खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और कॉटन से पूरे चेहरे पर लगाएं। ये नेचुरल टोनर की तरह काम करता है, त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और थकी हुई स्किन को तुरंत तरोताजा कर देता है।
डीप क्लीनिंग वाला फेस पैक
खीरे के रस में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं। इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। ये स्टेप स्किन की गहराई तक सफाई करता है, ताजगी देता है और चेहरा तुरंत ब्राइट दिखने लगता है।
पैक धोने के बाद चेहरा ठंडे पानी से साफ करें और हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो टिकेगा और चेहरे की स्मूथनेस लंबे समय तक बनी रहेगी।
खीरे को स्किन पर लगाने के फायदे
सिर्फ 5 मिनट में दमकती त्वचा
अगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है तो भी ये आसान-सा खीरे वाला क्लीन-अप आपके चेहरे को फ्रेश, साफ और ग्लोइंग बना देगा। ये उन दिनों के लिए परफेक्ट है जब आपको अचानक कहीं बाहर जाना हो और इंस्टेंट ब्राइटनेस चाहिए।
बेहतर रिज़ल्ट्स के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार इस आसान उपाय को अपनाएं। कुछ ही दिनों में फर्क आपको खुद आईने में नजर आने लगेगा।