Get App

Hair Care: करी पत्ता है बालों के लिए प्रकृति का जादू, इसे यूज करते ही झड़ते बालों और डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा

Hair Care: करी पत्ता जो भारतीय रसोई की खास सामग्री है, बालों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स बालों को मजबूत, स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं। अगर बाल झड़ना, डैंड्रफ या समय से पहले सफेद होने जैसी समस्याएं हैं तो करी पत्ता एक प्राकृतिक समाधान हो सकता है।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 17:47
Hair Care: करी पत्ता है बालों के लिए प्रकृति का जादू, इसे यूज करते ही झड़ते बालों और डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा

करी पत्ता में मौजूद प्राकृतिक गुण स्कैल्प को साफ रखने में मदद करते हैं, जिससे डैंड्रफ और खुजली की समस्या कम होती है।

करी पत्ते में प्राकृतिक डाई और पोषक तत्व होते हैं जो बालों के सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं और उन्हें काला बनाए रखते हैं।

करी पत्ते में मौजूद अमीनो एसिड, विटामिन बी6 और आयरन बालों के फॉलिकलों को सक्रिय करते हैं, जिससे बालों की वृद्धि तेज होती है।

करी पत्ते बालों को प्राकृतिक रूप से कंडीशन करते हैं, जिससे बाल मुलायम, चिकने और चमकदार बनते हैं।

करी पत्ता स्कैल्प के pH स्तर को संतुलित करता है, जिससे स्वस्थ स्कैल्प का वातावरण बनता है और बालों की समस्याएं कम होती हैं।

नियमित करी पत्ता तेल या मास्क के उपयोग से बाल घने और सघन होते हैं, जिससे बालों की लुक बेहतर होती है।

करी पत्ता बालों की जड़ों को पोषण देकर बालों का टूटना काफी हद तक रोकता है और बाल लंबे समय तक मजबूत रहते हैं।

करी पत्ते को सूखा कर नारियल तेल में पकाएं, इसे बालों पर लगाएं और हफ्ते में 2-3 बार नियमित इस्तेमाल से असर दिखेगा। इसके अलावा करी पत्ते का पेस्ट बनाकर बालों में लगा सकते हैं।

करी पत्ते से बने हेयर ट्रीटमेंट के प्राकृतिक गुण सुरक्षित होते हैं और नियमित उपयोग से बालों की सेहत में निखार आता है, बिना किसी साइड इफेक्ट के।

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 04, 2025 5:47 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें