फ्रिज में जमी बर्फ से हैं परेशान? इन 6 आसान टिप्स से मिलेगा परमानेंट समाधान!

Fridge Tips & Tricks: अगर आपके फ्रीजर में अधिक मात्रा में बर्फ जम रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं। इस परेशानी को घर पर ही कुछ आसान तरीकों से दूर किया जा सकता है। बस सही तरीके अपनाकर न केवल बर्फ की परत हटाएं, बल्कि फ्रीजर की कार्यक्षमता भी बनाए रखें। जानिए इसके आसान और असरदार उपाय

अपडेटेड May 15, 2025 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
Fridge Tips & Tricks: इन आसान टिप्स को अपनाकर न केवल आप मोटी बर्फ की परत से छुटकारा पाएंगे

गर्मियों का मौसम आते ही फ्रिज हर घर की जरूरत बन जाता है। चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान में ठंडा पानी पीना हो या खाने-पीने की चीजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखना, फ्रिज किसी जीवन रक्षक मशीन से कम नहीं लगता। खासकर जब सब्जियां, दूध-दही और बचा हुआ खाना जल्दी खराब होने लगता है, तब फ्रिज की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। लेकिन गर्मियों के इस राहतदायक साथी के साथ एक आम और बार-बार सामने आने वाली समस्या भी जुड़ी होती है — फ्रिज के अंदर मोटी बर्फ की परत जमना। ये परेशानी विशेष रूप से पुराने सिंगल डोर फ्रिज में देखी जाती है, जहां मैन्युअल डीफ्रॉस्ट सिस्टम होता है।

जमने वाली बर्फ न सिर्फ फ्रिज की कूलिंग क्षमता को प्रभावित करती है, बल्कि बिजली की खपत भी बढ़ाती है और कभी-कभी दरवाजा तक ढंग से बंद नहीं होने देती। ऐसे में इसकी देखभाल और सही इस्तेमाल बेहद जरूरी हो जाता है।

पुराना सिंगल डोर फ्रिज बनता है समस्या की जड़


ये समस्या खासकर उन पुराने सिंगल डोर फ्रिज में ज्यादा देखी जाती है, जिनमें मैन्युअल डीफ्रॉस्ट सिस्टम होता है। जमने वाली बर्फ न सिर्फ ठंडक को असमान रूप से फैलाती है, बल्कि कई बार दरवाजा भी ढंग से बंद नहीं होता, जिससे फ्रिज की क्षमता पर असर पड़ता है।

बर्फ जमने से निपटने के आसान घरेलू उपाय

विशेषज्ञ के अनुसार, कुछ साधारण आदतों को अपनाकर इस समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाया जा सकता है:

दरवाजा कम खोलें: बार-बार खोलने से गर्म हवा और नमी अंदर जाती है, जिससे बर्फ जमती है।

गास्केट की जांच करें: रबर की सील टूटी या गंदी होने पर ठंडी हवा बाहर और नमी अंदर जाती है।

गर्म चीजें न रखें: भाप छोड़ने वाली चीजें ठंडी करके और ढककर रखें ताकि नमी न फैले।

फ्रिज को न भरें जरूरत से ज्यादा: ज्यादा सामान रखने से एयर फ्लो रुकता है और बर्फ जमने लगती है।

डीफ्रॉस्ट जरूर करें: हर हफ्ते मैन्युअल डीफ्रॉस्ट मोड ऑन करें ताकि बर्फ जमने का समय ही न मिले।

सही तापमान पर सेट करें: थर्मोस्टेट को 3 से 5 डिग्री सेल्सियस पर सेट रखें, बहुत कम तापमान भी बर्फ बढ़ाता है।

फायदा सिर्फ साफ-सफाई का नहीं

इन आसान टिप्स को अपनाकर न केवल आप मोटी बर्फ की परत से छुटकारा पाएंगे, बल्कि फ्रिज की बिजली खपत कम होगी, साफ-सफाई आसान होगी, और आपकी मशीन ज्यादा समय तक सही चलेगी।

Summer Outfit: इस रंग के कपड़ों से बढ़ सकती है गर्मी की परेशानी, जानें कैसे करें सही चुनाव

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 15, 2025 1:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।