मोबाइल एक्सेसरीज की दुनिया में हर दिन नए-नए डिजाइन आते रहते हैं, लेकिन ट्रांसपेरेंट फोन कवर का क्रेज कभी कम नहीं होता। इसकी लोकप्रियता की सबसे अहम वजह है कि यह आपके फोन के असली कलर और लुक को पूरी तरह से दिखाता है। जब कोई व्यक्ति हजारों रुपये खर्च कर स्मार्टफोन खरीदता है, तो उसका असली लुक और डिजाइन सबको दिखाना भी उतना ही जरूरी हो जाता है। यही कारण है कि लोग डिजाइनर कवर के बजाय अक्सर ट्रांसपेरेंट कवर लगाना पसंद करते हैं। हालांकि, इस कवर की एक बड़ी समस्या भी है ये कुछ ही समय में पीला या गंदा नजर आने लगता है।
चाहे कितना भी महंगा कवर खरीद लें, समय के साथ इसकी पारदर्शिता कम हो जाती है। बार-बार इसे बदलना न तो आसान है और न ही किफायती। ऐसे में जरूरत है ऐसे आसान तरीकों की, जो आपके ट्रांसपेरेंट फोन कवर को मिनटों में साफ और चमकदार बना सकें।
ट्रांसपेरेंट कवर की एक बड़ी खामी है कि ये थोड़े समय में गंदे या पीले हो जाते हैं, चाहे आप कितना भी महंगा कवर क्यों न लें। बार-बार इन्हें बदलना भी आसान नहीं होता। अगर आप भी इस झंझट से परेशान हैं, तो अब चिंता छोड़ दीजिए।
टूथपेस्ट और नमक से हटेगा पीलापन
फोन बैक कवर को चकाचक बनाने के लिए टूथपेस्ट बहुत कारगर है। बस कवर पर टूथपेस्ट लगाकर पानी से हल्का गीला करें और रगड़ें। इसके बाद एक-दो चुटकी नमक डालकर फिर से रगड़ें। मिनटों में आपका कवर नया जैसा चमक उठेगा।
पीले पड़ चुके कवर के लिए सिरका बेहतरीन उपाय है। एक बाउल में कवर रखें, उस पर 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब एक कप पानी में 2–3 चम्मच सिरका मिलाकर बाउल में डाल दें। करीब एक घंटे बाद टूथब्रश से रगड़कर कवर साफ कर लें।
गीले टॉवल से कवर को पोछने के बाद उस पर बेकिंग सोडा छिड़कें और गीले टूथब्रश से सर्कुलर मोशन में रगड़ें। जहां पीलापन ज्यादा दिखे, वहां थोड़ी देर ब्रश को घुमाएं। इससे कवर की चमक वापस आ जाएगी।
डिश सोप से भी मिलेगा शानदार रिजल्ट
एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच डिश सोप मिलाएं। टूथब्रश की मदद से कवर को अंदर-बाहर अच्छे से रगड़ें। फिर पानी से धोकर साफ कपड़े से पोछ लें। कवर बिल्कुल नया नजर आएगा।