बरसात के मौसम में लकड़ी के फर्नीचर को दीमकों से खतरा बढ़ जाता है। ये बिना किसी आहट के लकड़ी के सामान को धीरे-धीरे अंदर से खोखला कर देती है। जिसकी वजह से फर्नीचर की खूबसूरती और मजबूती दोनों खत्म हो सकती हैं। अगर इसका समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो ये बड़ा नुकसान कर सकते हैं। इसलिए इसका नियमिट जांच करना बहुत जरूरू है। आप घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करके दीमक को अपने घर से भगा सकते हैं।
ये उपाय दीमकों से बचाने के साथ-साथ पालतू और परिवार के लिए भी सुरक्षित होते हैं। नियमित इस्तेमाल से बिना ज्यादा खर्च किए फर्नीचर को सुरक्षित रखा जा सकता है।
नीम का तेल दीमक भगाने में एक असरदार घरेलू तरीका है। यह उनके खाने और बढ़ने की प्रक्रिया को रोक देता है। अगर फर्नीचर या लकड़ी पर नीम का तेल लगाएं जाएं तो इससे दीमक दूर रहते हैं और नुकसान बढ़ने से भी बच जाता है।
दीमक को अंधेरा और नमी वाला माहौल काफी पसंद होता है। अगर लकड़ी के फर्नीचर में दीमक लग जाए, तो उसे कुछ दिनों तक धूप में सूखाना चाहिए। धूप से दीमक मर जाते हैं और लकड़ी अच्छी तरह सूख जाती है, जिससे आगे चलकर उसमें दोबारा दीमक लगने की संभावना भी कम हो जाती है।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके आप अपने फर्नीचर को दीमकों से बचा सकते हैं। लकड़ी पर इसकी एक मोटी परत लगाने से ऐसा सुरक्षा कवच बन जाता है, जिससे दीमक अंदर नहीं घुस पाते। यह तरीका खासकर नए दीमक संक्रमण को रोकने में काफी मददगार साबित होता है।
संतरे के छिलकों से बना तेल दीमकों से छुटकारा पाने का एक प्राकृतिक तरीका है। इसमें डी-लिमोनेन नामक तत्व होता है, जो दीमकों के शरीर पर असर डालकर उन्हें मार देता है। अगर लकड़ी में छोटे-छोटे छेद करके उसमें ये तेल डाला जाए, तो यह सीधा दीमकों को खत्म करने में मदद करता है।
दीमक को लकड़ी और सेल्यूलोज बहुत पसंद होते हैं, इसलिए उन्हें पकड़ने के लिए गीले कार्डबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप कार्डबोर्ड को दीमक लगे फर्नीचर के पास रख दें, तो दीमक उसमें आकर बस जाते हैं। इसके बाद कार्डबोर्ड को उठाकर नष्ट कर देने से दीमकों की संख्या कम की जा सकती है।
अगर किसी जगह पर दीमक कम मात्रा में हैं, तो वहां पर नमक पानी का घोल भरना असरदार हो सकता है। इसे लकड़ी में बने छोटे-छोटे छेदों में डाला जाए तो दीमक सूखकर मर सकते हैं। यह तरीका खासकर जब समस्या बहुत बड़ी न हो, तब काफी कारगर होता है।
दीमक से बचाने के लिए क्या करें
लकड़ी के फर्नीचर को दीमकों से बचाने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाना जरूरी है। सबसे पहले समय-समय पर फर्नीचर की जांच करते रहें ताकि किसी भी दीमक की शुरुआत जल्दी पकड़ में आ सके। वहीं कोशिश करें कि फर्नीचर नमी वाली जगहों पर न रखें क्योंकि गीली जगहें दीमकों को जल्दी आकर्षित करती हैं। अपने फर्नीचर पर दीमक-रोधी पॉलिश लगाएं जिससे उस पर एक सुरक्षात्मक परत बन जाए। वहीं दीवार या फर्श की दरारों को बंद करना भी ज़रूरी है ताकि दीमक वहां से अंदर न आ सकें।