आज की डिजिटल डेटिंग की दुनिया में एक शब्द Ghostlighting काफी तेजी से अपनी जगह बना रहा है। ये सिर्फ शब्द नहीं, एक चलन है जो लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। पहले इस शब्द की बात करते हैं। Ghostlighting शब्द Ghosting और Gaslighting से मिलकर बना है। जाहिर है इसका व्यवहार भी दोनों का मिलाजुला रूप होगा। तो आइए समझते हैं इसकी परिभाषा।