अक्सर ऐसा होता है कि घर से बाहर निकलते समय हम जल्दी में ताला तो लगा देते हैं, लेकिन चाबी कहां रखी है ये याद ही नहीं रहता। ऐसे में घर के बाहर खड़े-खड़े पसीना छूटने लगता है। दिमाग में सबसे पहले यही आता है कि अब ताला तोड़ना पड़ेगा, वरना घर के अंदर कैसे जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताला तोड़ना जरूरी नहीं है। कुछ बेहद दिलचस्प और आसान ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप बिना चाबी के भी ताला खोल सकते हैं। ये ट्रिक्स न केवल आपको राहत देंगे बल्कि आपको ताला तोड़ने के झंझट और नुकसान से भी बचाएंगे।
