Get App

चाबी नहीं मिल रही? ये नुस्खा करेगा कमाल, मिनटों में खुल जाएगा लॉक

Hacks to Unlock Door Lock: कभी-कभी जल्दबाजी में ताला तो लग जाता है लेकिन चाबी खो जाती है। ऐसी स्थिति में लोग सबसे पहले ताला तोड़ने के बारे में सोचते हैं, लेकिन यह हमेशा सही समाधान नहीं होता। कुछ आसान और रोचक ट्रिक्स हैं, जिनकी मदद से आप बिना चाबी के भी ताला खोल सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 3:27 PM
चाबी नहीं मिल रही? ये नुस्खा करेगा कमाल, मिनटों में खुल जाएगा लॉक
Hacks to Unlock Door Lock: कभी-कभी घर की अलमारी का ताला फंस जाता है।

अक्सर ऐसा होता है कि घर से बाहर निकलते समय हम जल्दी में ताला तो लगा देते हैं, लेकिन चाबी कहां रखी है ये याद ही नहीं रहता। ऐसे में घर के बाहर खड़े-खड़े पसीना छूटने लगता है। दिमाग में सबसे पहले यही आता है कि अब ताला तोड़ना पड़ेगा, वरना घर के अंदर कैसे जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताला तोड़ना जरूरी नहीं है। कुछ बेहद दिलचस्प और आसान ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप बिना चाबी के भी ताला खोल सकते हैं। ये ट्रिक्स न केवल आपको राहत देंगे बल्कि आपको ताला तोड़ने के झंझट और नुकसान से भी बचाएंगे।

इन तरीकों का इस्तेमाल तभी करें जब वाकई आपके पास चाबी न हो और आप अपने ही घर या अलमारी का ताला खोलना चाह रहे हों। चलिए जानते हैं ये मजेदार और कारगर तरीके, जो मुश्किल वक्त में आपके काम आ सकते हैं।

ग्लिसरीन और पोटेशियम परमैंगनेट का जादू

इंस्टाग्राम पर शेयर हुई एक ट्रिक काफी चर्चित है। इसके लिए चाहिए पोटेशियम परमैंगनेट और ग्लिसरीन। ताले के की-होल में हल्का सा पाउडर डालें और फिर उसमें कुछ बूंदें ग्लिसरीन की डालें। कुछ ही सेकंड में धुआं उठेगा और ताला अपने आप खुल जाएगा। ये तरीका पुराना जरूर है, लेकिन बेहद कारगर माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें