Get App

Snake: घर में किस चीज से आते हैं सांप? बस कर लें ये इसे भगाने के आसान और कारगर उपाय और घर को बनाएं सुरक्षित

Snake: सांप का नाम सुनते ही कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह जानवर न केवल खतरनाक होते हैं, बल्कि कहीं भी छिपकर हमारे घर में आ सकते हैं। लेकिन कुछ प्राकृतिक तरीके और घरेलू उपाय हैं जिनसे आप अपने घर को सांपों से सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानें ऐसे असरदार उपाय जो सांपों को दूर रखने में मदद करते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 17:46
Snake: घर में किस चीज से आते हैं सांप? बस कर लें ये इसे भगाने के आसान और कारगर उपाय और घर को बनाएं सुरक्षित

दालचीनी और लौंग की खुशबू
दालचीनी और लौंग की तीव्र खुशबू सांपों को बहुत ज्यादा नापसंद होती है। इन्हें पानी में मिश्रित करके घर के आसपास स्प्रे करें, जिससे सांप दूर रहते हैं।

सिरका का उपयोग
सिरका अपनी तेज गंद के कारण सांपों को अपनी ओर आकर्षित नहीं होने देता। पानी और सिरका मिलाकर घर के आस-पास छिड़काव करें।

मोथबॉल के फायदे और सावधानी
मोथबॉल में पाए जाने वाला नाफ्थलीन सांपों को दूर भगाता है। ध्यान रखें कि यह बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें क्योंकि यह विषैला हो सकता है।

लहसुन का प्राकृतिक विकर्षक
लहसुन की तीखी गंद सांपों को परेशान करती है इसलिए लहसुन की कलियां कोड़-कड़ियां घर के पास रखें या उसका स्प्रे बनाकर छिड़कें।

तुलसी और अन्य पौधे
तुलसी, सर्पगंधा, लैवेंडर, पुदीना, लेमन ग्रास, और कैक्टस जैसे पौधे अपने तेज और प्राकृतिक खुशबू से सांपों को घर से दूर रखते हैं। इन्हें घर के आसपास जरूर लगाएं।

मिट्टी का तेल
अगर कोई सांप घर में आ जाए तो उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालने से वह तुरंत भाग जाता है। यह एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है।

पानी का प्रबंधन
घर के आस-पास पानी जमा न होने दें क्योंकि जलाशय सांपों के रहने और खाने का ठिकाना बन सकते हैं। तालाबों और कूलर के आसपास सफाई रखें।

झाड़ियों और घास काटें
गहरे और घने पेड़-पौधे सांपों के छिपने की जगह होते हैं। इसलिए झाड़ियों को छांटें और अधिक घास न बढ़ने दें।

खुशबू वाले फूलों से सावधानी
महक वाले फूल अगर आसपास हों तो उनकी देखभाल रखें क्योंकि ये कुछ मामलों में सांपों को आकर्षित कर सकते हैं।

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 11, 2025 5:46 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें