Bihar Elections 2025: बिहार की राजधानी पटना में संविदा कर्मियों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। रविवार (14 सितंबर) को आंदोलनकारियों ने इनकम टैक्स चौराहा से लेकर वीरचंद्र पटेल मार्ग में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में AISA संगठन के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। उनके हाथों में पोस्टर और बैनर थे, जिन पर लिखा था "7480 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों की बर्खास्तगी वापस लो!", "युवाओं पर लाठी चलवाना बंद करो!", और "अभ्यर्थियों पर पुलिसिया बर्बरता पर भाजपा-जदयू जवाब दो!"।
