O Romeo: शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज ने कई सारी फिल्मों में एक साथ काम करके लोगों का दिल जीता है। साल 2009 में आई कमीने (Kaminey), 2014 में आई हैदर (Haider) और 2017 में आई रंगून (Rangoon) इन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला हैं। अब अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी एक बार फिर से एक और एक्शन म्यूजिकल फिल्म से धमाल मचाने को तैयार हैं।