Get App

H3N2 Virus Alert: दिल्ली-NCR में एच3एन2 फ्लू से दहशत! जानें- क्या है इस वायरस के लक्षण और बचाव

H3N2 Flu Virus Symptoms: दिल्ली-NCR में H3N2 वायरस के अचानक बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत है। इस घातक वायरस के लक्षणों और समय पर ठीक होने के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अस्पतालों ने एक नोटिस जारी किया गया है। अगर लोग H3N2 के बारे में पहले से जान लें तो सावधानियां बरतकर इसके प्रकोप से बच सकते हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:17 PM
H3N2 Virus Alert: दिल्ली-NCR में एच3एन2 फ्लू से दहशत! जानें- क्या है इस वायरस के लक्षण और बचाव
H3N2 Flu Symptoms: दिल्ली सरकार का कहना है कि फिलहाल एच3एन2 से घबराने की जरूरत नहीं है

H3N2 Flu Cases Surge In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों में H3N2 फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। 11,000 से अधिक मकानों में किए गए LocalCircles सर्वे के अनुसार, 69% घरों में कम से कम एक सदस्य में बुखार, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों से परेशान है। इस वायरस में डरावनी बात यह है कि कई मामले सामान्य मौसमी फ्लू से ज्यादा गंभीर हैं। इसमें बुखार लंबे समय तक बना रहता है। बिना डॉक्टरी पर्ची वाली दवाओं का कम असर होता है। लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।

दिल्ली की घनी आबादी को देखते हुए यह स्थिति एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता का विषय है। हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं हैदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि एच3एन2 फ्लू के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैउन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक वायरल संक्रमण है और गंभीर नहीं है

हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी अस्पताल स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैंसिंह ने कहा, "एच3एन2 के बारे में चिंता की कोई बात नहीं हैयह एक वायरल संक्रमण है और गंभीर नहीं है, लेकिन उचित प्रबंधन के लिए दिल्ली के सभी अस्पताल तैयार हैं।"

क्या है H3N2 फ्लू?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें