H3N2 Flu Cases Surge In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों में H3N2 फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। 11,000 से अधिक मकानों में किए गए LocalCircles सर्वे के अनुसार, 69% घरों में कम से कम एक सदस्य में बुखार, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों से परेशान है। इस वायरस में डरावनी बात यह है कि कई मामले सामान्य मौसमी फ्लू से ज्यादा गंभीर हैं। इसमें बुखार लंबे समय तक बना रहता है। बिना डॉक्टरी पर्ची वाली दवाओं का कम असर होता है। लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।