Get App

Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने के 6 छिपे लक्षण, जो नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है

Uric Acid: अगर जोड़ों में बिना वजह दर्द बढ़ रहा है, तो यह यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है। अब यह समस्या सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है। गलत खानपान और अस्वस्थ जीवनशैली इसके मुख्य कारण हैं। जानें लक्षण, कारण और बचाव के आसान उपाय

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 3:04 PM
Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने के 6 छिपे लक्षण, जो नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है
Uric Acid: सुबह उठते ही शरीर अकड़ा-अकड़ा लगे, जैसे किसी ने रस्सी से खींच लिया हो, तो इसे हल्के में न लें।

आजकल की लाइफस्टाइल के कारण युवाओं और वयस्कों में यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ रही है। सुबह उठते ही अगर आपको शरीर भारी-भारी, मांसपेशियां जकड़ी हुई और चलने-फिरने में परेशानी महसूस होती है, तो ये सिर्फ थकान नहीं, बल्कि आपके लाइफस्टाइल की वजह से हाई यूरिक एसिड के संकेत हो सकते हैं। लंबे समय तक बैठकर काम करना, फास्ट फूड और रेड मीट का ज्यादा सेवन, मीठे और फ्रूटोज वाले ड्रिंक्स, और पानी कम पीना ये सब आदतें शरीर में यूरिक एसिड बढ़ाती हैं। इससे मांसपेशियों में सूजन, शरीर में अकड़न और दिनभर थकान महसूस होती है।

शुरुआती दौर में इसे नजरअंदाज करना आसान लगता है, लेकिन धीरे-धीरे ये आपकी सेहत और रोजमर्रा की लाइफ को प्रभावित कर सकता है। इसलिए लाइफस्टाइल सुधारना और शुरुआती लक्षणों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

बार-बार रात में पेशाब आना

अगर रात में बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है, पेशाब का रंग गहरा या झागदार हो, तो ये किडनी पर यूरिक एसिड के दबाव का संकेत है। शरीर इसे बाहर निकालने की कोशिश करता है और किडनी अधिक मेहनत करने लगती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें