हड्डियों में दर्द कभी कैल्शियम की कमी से, तो कभी डी की कमी से होना आम बात है। ये बढ़ते बच्चों से लेकर, वयस्क और बुजुर्गों में भी देखने को मिलता है। लेकिन, हड्डियों में दर्द को कैल्शियम या विटामिन डी की कमी से जोड़ कर इसे नजरअंदाज करना कभी-कभी भारी पड़ सकता है। ये गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। इसकी देखभाल शरीर के बाकी अंगों की तरह ही करनी चाहिए। हड्डियों की ताकत के लिए सीरम विटामिन डी की जांच जरूर करानी चाहिए। हड्डियों में असहनीय दर्द कैसर और टीबी जैसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।
