अल्फाबेट दुनिया की उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिनकी वैल्यूएशन 3 लाख करोड़ डॉलर के पार है। अल्फाबेट दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की पेरेंट कंपनी है। अल्फाबेट की वैल्यूएशन 15 सितंबर को 3 लाख करोड़ डॉलर (ट्रिलियन) को पार हो गई। दरअसल, 15 सितंबर को अमेरिकी मार्केट खुलने पर अल्फाबेट के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। 4.3 फीसदी के उछाल के साथ यह शेयर 251.22 डॉलर पर पहुंच गया। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यााद हो गया।