Get App

Alphabet की वैल्यूएशन 3 लाख करोड़ डॉलर के पार, 15 सितंबर को शेयर 3% से ज्यादा उछले

भारत के समय के अनुसार रात 10:20 बजे (अमेरिका में दिन के 12:50 बजे) अल्फाबेट का शेयर 3.21 फीसदी के उछाल के साथ 249.12 डॉलर चल रहा था। अल्फाबेट का शेयर इस साल अप्रैल के अपने सबसे निचले स्तर से 70 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। इससे कंपनी की वैल्यूएशन में 1.2 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 11:03 PM
Alphabet की वैल्यूएशन 3 लाख करोड़ डॉलर के पार, 15 सितंबर को शेयर 3% से ज्यादा उछले
15 सितंबर को सिटीग्रुप के एनालिस्ट रोन जोसी ने अल्फाबेट के शेयरों का टारगेट प्राइस 225 डॉलर से बढ़ाकर 280 रुपये कर दिया।

अल्फाबेट दुनिया की उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिनकी वैल्यूएशन 3 लाख करोड़ डॉलर के पार है। अल्फाबेट दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की पेरेंट कंपनी है। अल्फाबेट की वैल्यूएशन 15 सितंबर को 3 लाख करोड़ डॉलर (ट्रिलियन) को पार हो गई। दरअसल, 15 सितंबर को अमेरिकी मार्केट खुलने पर अल्फाबेट के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। 4.3 फीसदी के उछाल के साथ यह शेयर 251.22 डॉलर पर पहुंच गया। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यााद हो गया।

अप्रैल के लो लेवल से 70 फीसदी चढ़ चुका है स्टॉक

भारत के समय के अनुसार रात 10:20 बजे (अमेरिका में दिन के 12:50 बजे) Alphabet का शेयर 3.21 फीसदी के उछाल के साथ 249.12 डॉलर चल रहा था। अल्फाबेट का शेयर इस अप्रैल के अपने सबसे निचले स्तर से 70 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। इससे कंपनी की वैल्यूएशन में 1.2 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है। दुनिया में ऐसी कंपनियां तीन हैं, जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। इनमें Nvidia, Microsoft और Apple शामिल हैं।

बीते एक साल में 56 फीसदी चढ़ा है स्टॉक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें