Get App

PM Modi Birthday: ट्रंप के बाद पुतिन ने भी पीएम मोदी को दी 75वें जन्मदिन की बधाई, भारत-रूस संबंधों को मजबूत बनाने में भूमिका को सराहा

PM Modi 75th Birthday: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई विश्व नेताओं ने बुधवार (17 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 2:51 PM
PM Modi Birthday: ट्रंप के बाद पुतिन ने भी पीएम मोदी को दी 75वें जन्मदिन की बधाई, भारत-रूस संबंधों को मजबूत बनाने में भूमिका को सराहा
PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर के एक छोटे से कस्बे में हुआ था

PM Modi 75th Birthday: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार (17 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी। पुतिन ने मॉस्को तथा नई दिल्ली के बीच साझेदारी को मजबूत करने में उनके अत्यंत व्यक्तिगत योगदान की सराहना कीक्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में रूसी नेता ने कहा, "प्रिय प्रधानमंत्री जी, कृपया अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें।"

पुतिन ने कहा, "आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग विकसित करने में बड़ा व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं।" पुतिन ने कहा कि PM मोदी ने सरकार के प्रमुख के रूप में अपने कार्यों के माध्यम से अपने देशवासियों का उच्च सम्मान और विश्व मंच पर अत्यधिक अधिकार अर्जित किया है।

उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में भी प्रभावशाली उपलब्धियां हासिल की हैं। पीएम मोदी और पुतिन पिछले महीने चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में मिले थे।

ट्रंप ने भी दी बधाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें