Get App

Home Remedies for Healthy Hair: घर में बना सकते हैं ये हर्बल शैंपू, बालों में आएगी ऐसी चमक कि लोग पूछेंगे नुस्खा

Home Remedies for Healthy Hair: काले, घने, चमकदार और मुलायम बालों के लिए जितने अच्छे दादी-नानी के नुस्खे होते हैं, उतना कुछ नहीं हो सकता है। यकीन नहीं आ रहा है, तो यहां बताए जा रहे नुस्खों में से किसी को अपना कर देख सकती हैं। ये घरेलू नुस्खा बालों को जड़ से मजबूत बना सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 5:44 PM
Home Remedies for Healthy Hair: घर में बना सकते हैं ये हर्बल शैंपू, बालों में आएगी ऐसी चमक कि लोग पूछेंगे नुस्खा
घर में मौजूद साधारण सी चीजों की मदद से कमाल का शैंपू बना सकते हैं।

बाल झड़ने के लिए बाहरी कारणों के अलावा कई बार हमारी खराब लाइफ स्टाइल और खाने में पोषण की कमी जिम्मेदार होती है। बालों की खूबसूरती के लिए ज्यादातर लोग अपना शैंपू या कंडीश्नर बदल देते हैं। बस लाइफस्टाइल बदलने की कोशिश नहीं करते हैं। बालों की सामान्य समस्याएं अक्सर इन बातों से जुड़ी होती हैं। लेकिन अपनी लाइफस्टाइल या बालों की देखभाल से जुड़े प्रॉडक्ट्स में बदलाव करने के बावजूद अगर आपके बालों का झड़ना बंद नहीं हो रहा है, तो आपको डॉक्टर की सलाह लेने में देर नहीं करनी चाहिए।

वैसे काले, घने, चमकदार और मुलायम बालों के लिए जितने अच्छे दादी-नानी के नुस्खे होते हैं, उतना कुछ नहीं हो सकता है। यकीन नहीं आ रहा है, तो यहां बताए जा रहे नुस्खों में से किसी को अपना कर देख सकती हैं। यहां एक आयुर्वेदिक शैंपू की विधि दी जा रही है, जो इंस्टाग्राम पर काफी पसंद की जा रही है।

इंस्टाग्राम वीडियो में बताए शैंपू के लिए आपकी चाहिए

सामग्री : मेथी के दाने, नीम के पत्ते, करी पत्ता, गुड़हल का फूल, एलोवेरा, शैंपू और अलसी के बीज। इसकी मात्रा आप अपने हिसाब से तय कर सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें