कंपनियां पक्के तौर पर जीएसटी में कमी का फायदा ग्राहकों को देंगी, क्योंकि इससे कंजम्प्शन को बढ़ावा मिलेगा। डाबर इंडिया के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने 11 सितंबर को मनीकंट्रोल से यह कहा। डाबर इंडिया देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। इंडस्ट्री चैंबर सीआईआई के प्रोग्राम में हिस्सा लेने आए मल्होत्रा ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि जैसे ही जीएसटी के नए रेट्स लागू होंगे, चीजों की कीमतों में कमी दिखेगी।