TCS Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट को खारिज कर दिया। यूके (यूनाइटेड मीडिया) रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मार्क्स एंड स्पेंसर (M&S) ने साइबर हमले से निपटने में फेल होने के चलते टीसीएस के साथ $100 करोड़ डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है लेकिन टीसीएस ने इस भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत कहा। कंपनी ने रविवार 27 अक्टूबर की देर शाम स्टॉक एक्सचेंजों को फाइलिंग में यह जानकारी दी। टीसीएस का कहना है कि द टेलीग्राफ (The Telegraph) में "M&S ousts Indian outsourcer accused of £300m cyberattack failures" (एमएंडएस ने 30 करोड़ पौंड के साइबर हमले में फेल होने के मामले में भारतीय आउटसोर्सिंग कंपनी को किया बाहर) शीर्षक से पब्लिश्ड लेख में कई तथ्यात्मक गलतियां थीं। इसके चलते आज शेयर ग्रीन रहे और बीएसई पर यह 0.72% की बढ़त के साथ ₹3084.55 पर बंद हुआ।
