Laurus Labs Q2 Results: लॉरेस लैब्स ने गुरुवार 23 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसके शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 875 फीसदी की उछाल देखने को मिली और यह बढ़कर 195 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस जबरदस्त उछाल के पीछे कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO) सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन और जेनेरिक दवाओं के कारोबार में लगातार ग्रोथ मुख्य कारण रहे।
