Get App

Laurus Labs Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 875% की भारी उछाल, रेवेन्यू भी 35% बढ़कर ₹1653 करोड़ रहा

Laurus Labs Q2 Results: लॉरेस लैब्स ने गुरुवार 23 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसके शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 875 फीसदी की उछाल देखने को मिली और यह बढ़कर 195 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस जबरदस्त उछाल के पीछे CDMO सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन और जेनेरिक दवाओं के कारोबार में लगातार ग्रोथ मुख्य कारण रहे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 6:20 PM
Laurus Labs Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 875% की भारी उछाल, रेवेन्यू भी 35% बढ़कर ₹1653 करोड़ रहा
Laurus Labs Q2 Results: लॉरेस लैब्स का रेवेन्यू 35% बढ़कर 1,653 करोड़ रुपये रहा

Laurus Labs Q2 Results: लॉरेस लैब्स ने गुरुवार 23 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसके शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 875 फीसदी की उछाल देखने को मिली और यह बढ़कर 195 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस जबरदस्त उछाल के पीछे कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO) सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन और जेनेरिक दवाओं के कारोबार में लगातार ग्रोथ मुख्य कारण रहे।

रेवेन्यू और मार्जिन में बड़ा उछाल

लॉरेस लैब्स के रेवेन्यू में 35% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो बढ़कर 1,653 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 136% बढ़कर 429 करोड़ रुपये रहा। इसके चलते कंपनी का EBITDA मार्जिन 14.9% से बढ़कर 26% हो गया।

ग्रॉस मार्जिन भी 470 बेसिस पॉइंट बढ़कर 59.9% पर पहुंच गया, जिसका श्रेय बेहतर बिजनेस मिक्स और परिचालन कुशलता को दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें