मानसून का मौसम अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आता है, खासकर घर के राशन की सुरक्षा को लेकर। इस मौसम में आटे में नमी की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है, जिससे उसमें सीलन लग जाती है और घुन भी उग आते हैं। ये घुन आटे को पूरी तरह खराब कर देते हैं और उसे खाने योग्य नहीं छोड़ते। खराब आटा खाने से पेट संबंधी बीमारियां, एलर्जी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए मानसून में आटे को सही तरीके से सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो जाता है। सही स्टोरेज न सिर्फ आटे की गुणवत्ता बनाए रखता है, बल्कि कीड़ों और फफूंद से भी बचाव करता है।