Market trend : 6 दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में सुस्ती का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25000 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबर हो रहा है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे पिछले दिनों बाजार में तेजी का सिक्सर देखने को मिला। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले 6 दिनों से निफ्टी में शानदार तेजी रही। 2 दिनों से निफ्टी लगभग दिन के हाई के करीब बंद हुआ। 3 दिनों से निफ्टी higher high और higher low बना रहा है। कल 100 अंकों से ज्यादा का higher low और करीब 150 अंकों का higher high बना। अब इस बाजार में रणनीति सिंपल है। जब तक पिछले दिन का निचला स्तर नहीं टूटता, लॉन्ग रहें। FIIs ने 2 दिनों से लॉन्ग पोजीशन बढ़ाई है, लेकिन शॉर्ट कवरिंग नहीं हुई है। अगर 25,150-25,200 पार हुआ, तो बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग होगी।