Get App

Stocks News: तिमाही नतीजे शानदार, शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, ₹550 के पार पहुंचा भाव

Saatvik Green Energy Share Price: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार शुरू होते की कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। सुबह 9:18 बजे के करीब, कंपनी के शेयर BSE पर 551.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 5:27 PM
Stocks News: तिमाही नतीजे शानदार, शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, ₹550 के पार पहुंचा भाव
Prestige Estates share : कंपनी की बिक्री में बंगलुरु का योगदान 40 फीसदी और एनसीआर का योगदान 18 फीसदी है

Saatvik Green Energy Share Price: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज 9 अक्टूबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार शुरू होते की कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। सुबह 9:18 बजे के करीब, कंपनी के शेयर BSE पर 551.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। यह इसके पिछले बंद भाव 50.10 रुपये से करीब 9.99% की बढ़त दिखाता है। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया।

शानदार तिमाही नतीजे

कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष के जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब साढ़े 4 गुना बढ़ा है। कंपनी ने जून तिमाही के दौरान 118.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में रहे 21.2 करोड़ के मुनाफे से 460 फीसदी अधिक है।

कंपनी के रेवेन्यू में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 272% बढ़कर 915.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 246 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें