Saatvik Green Energy Share Price: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज 9 अक्टूबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार शुरू होते की कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। सुबह 9:18 बजे के करीब, कंपनी के शेयर BSE पर 551.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। यह इसके पिछले बंद भाव 50.10 रुपये से करीब 9.99% की बढ़त दिखाता है। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया।