Prestige Estates News : अच्छे बिजनेस अपडेट के बाद प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर में आज जोरदार तेजी है। फिलहाल 12 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 49.60 रुपए यानी 3.28 फीसदी की बढ़त के साथ 1565 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,618.80 रुपए है। कंपनी के बिजनेस अपडेट की बड़ी बातें और ब्रोकरेज रिपोर्ट बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रेस्टीज एस्टेट्स के दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट काफी अच्छे है। कंपनी के अब तक की सबसे ज्यादा H1 (पहली छमाही) सेल्स दर्ज की है।