Get App

Monsoon Tips: 99% लोग नहीं जानते बरसात में फर्नीचर को बचाने का ये घरेलू तरीका

Monsoon Tips: मानसून में फर्नीचर की देखभाल चुनौती बन जाती है क्योंकि नमी, फफूंदी और बदबू लकड़ी को नुकसान पहुंचा सकती है। लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने सोफे, टेबल और अलमारी को सुरक्षित रख सकते हैं। यहां हम ऐसे 5 असरदार टिप्स बता रहे हैं जो बारिश में फर्नीचर को नया जैसा बनाए रखेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 11:15 AM
Monsoon Tips: 99% लोग नहीं जानते बरसात में फर्नीचर को बचाने का ये घरेलू तरीका
Monsoon Tips: दीवारें बारिश में नम हो सकती हैं, जिससे फर्नीचर को नुकसान पहुंच सकता है।

मानसून की बारिश जहां मौसम को सुहाना बनाती है, वहीं घर के फर्नीचर के लिए ये मौसम थोड़ी मुश्किलें लेकर आता है। लकड़ी के फर्नीचर में सीलन, फफूंदी, बदबू और कीड़े लगने जैसी समस्याएं आम हैं, जो न सिर्फ उनकी चमक छीन लेती हैं बल्कि धीरे-धीरे उनकी उम्र भी कम कर देती हैं। खास बात ये है कि अगर समय रहते थोड़ा ध्यान दिया जाए, तो इन सब दिक्कतों से बचा जा सकता है। गर्मी या सर्दी में फर्नीचर की देखभाल आसान होती है, लेकिन बरसात में इसके लिए कुछ खास उपाय करने की जरूरत होती है। यहां हम कुछ असरदार घरेलू टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने सोफे, बेड, टेबल और अलमारी को मानसून की नमी से बचाकर नया जैसा बनाए रख सकते हैं।

  • नमी को कहें अलविदा
  • फर्नीचर के आसपास की नमी कम करने के लिए आप घर में ही एक आसान डीह्यूमिडिफायर बना सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 4-5 चम्मच रॉक सॉल्ट (सेंधा नमक) या बेकिंग सोडा भरें और इसे अलमारी या फर्नीचर के पास रखें। ये हवा में मौजूद नमी को सोखकर फंगस बनने से बचाएगा।

  • फंगस भगाने वाला घरेलू स्प्रे बनाएं
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें