मानसून की बारिश जहां मौसम को सुहाना बनाती है, वहीं घर के फर्नीचर के लिए ये मौसम थोड़ी मुश्किलें लेकर आता है। लकड़ी के फर्नीचर में सीलन, फफूंदी, बदबू और कीड़े लगने जैसी समस्याएं आम हैं, जो न सिर्फ उनकी चमक छीन लेती हैं बल्कि धीरे-धीरे उनकी उम्र भी कम कर देती हैं। खास बात ये है कि अगर समय रहते थोड़ा ध्यान दिया जाए, तो इन सब दिक्कतों से बचा जा सकता है। गर्मी या सर्दी में फर्नीचर की देखभाल आसान होती है, लेकिन बरसात में इसके लिए कुछ खास उपाय करने की जरूरत होती है। यहां हम कुछ असरदार घरेलू टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने सोफे, बेड, टेबल और अलमारी को मानसून की नमी से बचाकर नया जैसा बनाए रख सकते हैं।