चावल हर घर की रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और महंगा अनाज होता है। लेकिन बरसात के मौसम या नमी वाले माहौल में इसमें घुन या कीड़े लगने की समस्या बहुत आम हो जाती है। जब चावल में कीड़े लगते हैं तो उसका स्वाद, गुणवत्ता और पोषण सब खराब हो जाता है, जिससे उसे फेंकना पड़ता है और घर का बजट भी बिगड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते घरेलू उपाय अपनाकर चावल को कीटमुक्त और सुरक्षित रखा जाए। कुछ आसान और पारंपरिक तरीके जैसे – लौंग डालना, हल्दी की सूखी गांठें रखना या नीम की पत्तियों का उपयोग करना, चावल को लंबे समय तक सुरक्षित बनाए रखते हैं।