Credit Cards

बरसात में घर में घुस आई चींटियों की फौज? अपनाएं ये 5 देसी नुस्खे, मिलेगा तुरंत आराम

Tips and Tricks: बरसात का मौसम शुरू होते ही घरों में अचानक लाल और काली चींटियों की भरमार दिखने लगती है। खासकर रसोई और मीठी चीजों के आसपास इनकी कतारें परेशान कर देती हैं। केमिकल्स का इस्तेमाल नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए लोग अब फिर से घरेलू उपायों की ओर रुख कर रहे हैं

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
Tips and Tricks: अगर आप झटपट कुछ असरदार चाहते हैं, तो सिरका और पानी का मिश्रण बेस्ट उपाय है।

बारिश का मौसम आते ही कुछ अनचाही परेशानियां भी साथ आ जाती हैं। जहां एक तरफ मिट्टी की सोंधी खुशबू और हरियाली मन को सुकून देती है, वहीं दूसरी तरफ घर में अनचाहे मेहमान—लाल और काली चींटियों की फौज—दिखने लगती है। ये नन्हीं मगर जिद्दी परेशानियां अक्सर किचन, बाथरूम और यहां तक कि बेडरूम में भी पहुंच जाती हैं। कई लोग बाजारू केमिकल्स का सहारा लेते हैं, लेकिन ये न तो पूरी तरह सुरक्षित होते हैं और न ही टिकाऊ। यही वजह है कि अब लोग दोबारा घरेलू नुस्खों की ओर लौट रहे हैं—ऐसे उपाय जो न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि जेब और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद हैं।

खास बात ये है कि ये ट्रिक्स आपके किचन या घर में पहले से मौजूद चीजों से ही काम कर जाती हैं। तो चलिए, जानते हैं ऐसे 5 घरेलू नुस्खे जो बरसात में चींटियों से छुटकारा दिला सकते हैं।

1. सिरका और पानी का स्प्रे


अगर आप झटपट कुछ असरदार चाहते हैं, तो सिरका और पानी का मिश्रण बेस्ट उपाय है। एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं और चींटियों के आने-जाने वाले रास्तों पर छिड़क दें। सिरके की तीखी गंध चींटियों को पसंद नहीं आती और वे उस रास्ते से दूर भागने लगती हैं।

2. प्याज

प्याज की तेज गंध इंसानों को चाहे न पसंद आए, लेकिन चींटियों के लिए ये बेहद असहनीय होती है। प्याज के टुकड़ों को उन जगहों पर रखें जहां चींटियां दिखती हैं। कुछ ही समय में वे उस जगह से दूरी बना लेंगी।

3. नींबू

चींटियों को नींबू में मौजूद एसिड बिल्कुल नहीं भाता। आप दरवाजों, खिड़कियों और कोनों पर नींबू का रस छिड़क सकते हैं या नींबू की फांकों को इन जगहों पर रगड़ सकते हैं। इससे न सिर्फ चींटियां दूर रहेंगी बल्कि घर में ताजगी भी बनी रहेगी।

4. तुलसी और पुदीना

तुलसी और पुदीना सिर्फ धार्मिक और औषधीय पौधे ही नहीं हैं, ये प्राकृतिक कीट-नाशक भी हैं। इनके पत्तों को खिड़की-दरवाजों के पास रखने से चींटियां घर के भीतर नहीं आतीं। इनकी खुशबू जहां हमें ताजगी देती है, वहीं चींटियों को ये बहुत परेशान करती है।

5. नियमित सफाई और सावधानी

इन उपायों के साथ-साथ घर को साफ-सुथरा और सूखा रखना भी जरूरी है। रसोई में गिरी हुई मिठाई या चीनी चींटियों को आकर्षित करती है। इसलिए खासकर बरसात के समय साफ-सफाई पर खास ध्यान दें।

Snake: सांप के जहर को मिनटों में बेअसर करता है ये पौधा, गांवों में सालों से चल रहा है इस्तेमाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।