गर्मियों में तरबूज से बेहतर और कोई फल नहीं। ये शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ हाइड्रेट भी रखता है। लेकिन असली मजा तो तब है जब तरबूज मीठा और रसदार हो। अक्सर बाजार से लाए गए तरबूज को काटने के बाद पता चलता है कि वो फीका, अधपका या अंदर से सूखा है। ऐसी स्थिति में स्वाद का मजा भी चला जाता है और पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं। अगर आपको भी सही तरबूज चुनने में परेशानी होती है, तो अब चिंता छोड़िए। कुछ आसान टिप्स की मदद से आप बिना काटे ही सबसे मीठा और पका हुआ तरबूज पहचान सकते हैं।