छत पर टंकी का पानी गरम होने की चिंता खत्म, इन 2 आसान तरीकों से मिलेगा ठंडा पानी

Summer tips: गर्मियों में छत पर रखी पानी की टंकी का पानी गर्म होना आम समस्या है, जिससे घर के सदस्य काफी परेशान होते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, हम आपके लिए लेकर आए हैं टंकी के पानी को ठंडा रखने के दो सरल और असरदार उपाय, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे

अपडेटेड Jun 01, 2025 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
Summer tips: थर्माकोल एक बेहतरीन इंसुलेटर है, जो टंकी को बाहर की गर्मी से बचाता है।

गर्मियों में मौसम का मिजाज चाहे जैसा भी हो कभी बारिश की फुहारें तो कभी तेज धूप—लेकिन एक समस्या हर साल की तरह इस बार भी लोगों को परेशान कर रही है, और वो है छत पर रखी पानी की टंकी का खौलता हुआ पानी। सूरज जब अपने पूरे तेवर में आता है, तो टंकी का पानी इतना गरम हो जाता है कि नहाना तो दूर, हाथ धोना भी जोखिम भरा लगने लगता है।  ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उठता है कि आखिर इस उबलते पानी से कैसे बचा जाए?

क्या कोई सस्ता और आसान उपाय है जो टंकी के पानी को ठंडा रख सके? जवाब है–हां, बिल्कुल है! इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे देसी लेकिन बेहद कारगर और किफायती उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी इस गर्मी की समस्या को मिनटों में दूर कर देंगे।

इंसुलेटेड कवर से करें पानी को गर्मी से दूर


छत पर रखी टंकी को तपते सूरज की मार से बचाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है इंसुलेटेड वॉटर टैंक कवर। ये बाजार में सस्ते दाम पर मिल जाता है और टंकी को सीधी धूप और गर्मी से बचाता है। इसका इंसुलेटेड मटीरियल बाहर की गर्मी को अंदर नहीं आने देता।

घर पर भी बना सकते हैं ठंडा रखने वाला कवर

अगर आप खर्चा कम करना चाहते हैं, तो घर पर भी टंकी के लिए कवर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए थर्माकोल की शीट और जूट बोरे का इस्तेमाल करें। पहले थर्माकोल से टंकी को कवर करें और फिर ऊपर से जूट बोरा बांध दें। इसे नियमित रूप से गीला रखें, जिससे ठंडक बनी रहे।

क्यों कारगर है थर्माकोल और जूट की जोड़ी?

थर्माकोल एक बेहतरीन इंसुलेटर है, जो टंकी को बाहर की गर्मी से बचाता है। वहीं गीला जूट एक नेचुरल कूलिंग एजेंट की तरह काम करता है। जब दोनों का साथ होता है, तो नतीजे चौंकाने वाले होते हैं – टंकी का पानी रहता है ठंडा-ठंडा, कूल-कूल!

टंकी को शेड की छांव देना है फायदेमंद

अगर आप चाहते हैं कि टंकी लंबे समय तक ठंडी बनी रहे, तो उसे सीधी धूप से बचाकर किसी शेड के नीचे रखें। एक मजबूत छत या शेड बनवा दें जो गर्मियों के साथ सर्दियों में भी काम आएगा। ये एक बार का इन्वेस्टमेंट है लेकिन आराम सालों भर का।

रंग बदलने से भी मिलेगा ठंडक का अहसास

क्या आप जानते हैं कि टंकी का रंग भी उसकी गर्मी को बढ़ा या घटा सकता है? गाढ़े रंग सूरज की गर्मी को तेजी से सोखते हैं, जबकि हल्के रंग जैसे सफेद, गर्मी को रिफ्लेक्ट कर देते हैं। इसलिए टंकी पर सफेद या हल्के रंग का पेंट करवा देना एक स्मार्ट चॉइस हो सकती है।

गलती से भी दोबारा न गर्म करें खाने की ये चीजें, वरना सेहत को पहुंच सकता है भारी नुकसान!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 01, 2025 9:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।