Mouth Ulcer Relief Tips: मुंह के छालों की समस्या काफी आम मानी जाती है। लेकिन कुछ लोगों इससे काफी तकलीफ होती है। इनमें दर्द के साथ खाना खाने में भी दिक्कत हो सकती है। ये मुंह अंदर, होठों पर, जीभी पर या गाल में अंतर की तरफ छोटे-छोटे लाल घाव जैसे होते हैं। इनके होने का कई एक कारण नहीं है और ये शरीर में विटामिन बी12, आयरन या फोलिक एसिड की कमी, मसालेदार या तीखा खाना या किसी एलर्जी के कारण हो सकते हैं। इन्हें अंग्रेजी में माउथ अल्सर कहते हैं। माउथ अल्सर का बार बार होना शरीर के कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र का भी संकेत देते हैं। इनसे निजात परने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपाय अपना कर देख सकते हैं। आइए जानें इनके बारे में