सरसों का तेल भारतीय रसोई का एक अहम हिस्सा है, जिसे पारंपरिक व्यंजन बनाने से लेकर सिर और शरीर की मालिश तक में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी खास बात ये है कि इसमें कई औषधीय गुण होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। लेकिन अब मिलावटखोरों की नजर इस तेल पर भी पड़ चुकी है। बाजार में मिलने वाला सरसों का तेल शुद्ध है या नहीं, इसका अंदाजा लगाना आम लोगों के लिए आसान नहीं रह गया है। नकली तेल से न सिर्फ खाने का स्वाद बिगड़ता है, बल्कि यह सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है।