पेमा खांडू लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। वह आज सुबह 11 बजे राजभवन में सीएम पद की शपथ ग्रहण कर लिया। उनके बाद चाउना मीन ने डिप्टी सीएम की शपथ ली।इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद रहे। बुधवार को राजधानी ईटानगर में हुई बैठक में खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि शंकर प्रसाद और तरुण चुघ भी शामिल हुए थे। पूर्वोत्तर राज्य से आने वाले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी वहां मौजूद थे। पेमा खांडू ने भाजपा में विश्वास जताने और उसे लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया।