Assembly Election 2023: चुनाव की तारीखों का हो गया है ऐलान, 7 नवंबर से शुरू होगी वोटिंग

Assembly Election 2023: चुनाव आयोग पांच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 नवंबर से वोटिंग शुरू हो जाएगी। आयोग ने दोपहर में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है। इसमें पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों का शेड्यूल जारी किया गया

अपडेटेड Oct 09, 2023 पर 12:54 PM
Story continues below Advertisement
Assembly Election 2023: चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान किया। इसमें 7 नवंबर को मिजोरम में मतदान होंगे। मिजोरम में सबसे पहले चुनाव करवाए जाएंगे। इसके अलावा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।  वहीं राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होने वाली है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। 3 दिसंबर को पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 चुनावी राज्यों में हमने 40 दिनों में अपना दौरा पूरा किया। इन राज्यों की राजनीतिक पार्टियों और केंद्रीय एवं राज्य प्रवर्तन एजेंसियों से बात की गई।

60 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट


चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच राज्यों के 679 विधानसभा सीटों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 राज्यों में 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को वोटिंग लिस्ट जारी होगी। 23 अक्टूबर तक वोटिंग लिस्ट में सुधार का मौका मिलेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार 60 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे। मिजोरम में कुल मिलाकर 8.52 लाख वोटर्स हैं। छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।

MP Election Date: मध्य प्रदेश में एक चरण में होगा चुनाव और को आएगा रिजल्ट, चेक कीजिए फुल शिड्यूल

किस चरण में कब कहां होगी वोटिंग

मिजोरम

7 नवंबर (राज्य में एक फेज में चुनाव होंगे)

छत्तीसगढ़

7 नवंबर (राज्य में पहले फेज की वोटिंग) और 17 नवंबर (राज्य में दूसरे फेज की वोटिंग)

मध्य प्रदेश

17 नवंबर (राज्य में एक फेज में वोटिंग)

राजस्थान

23 नवंबर (राज्य में एक फेज में वोटिंग)

तेलंगाना

30 नवंबर (राज्य में एक फेज में वोटिंग)

सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे।

किस राज्य की विधानसभा का कार्यकाल कब खत्म हो रहा?

40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो जाएगा। 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा, 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा और 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी में ही खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग पिछले दो महीनों से लगातार इन पांचों की राज्यों का दौरा कर रहा था, ताकि चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जा सके। मिजोरम में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था।

अपडेट जारी है...

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 09, 2023 12:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।