Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, इस लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी का नाम जारी किया गया है। पंडरिया विधानसभा सीट (andariya Seat In Chhattisgarh) से भावना बोहरा (Bhavna Bohra) को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट के साथ ही बीजेपी छत्तीसगढ़ में अब तक 86 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी के सिर्फ 4 नाम बचे हैं, जिसका ऐलान एक दो दिन में हो सकता है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें पार्टी के तीन सांसद और 11 विधायक शामिल हैं। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में बिरनपुर सांप्रदयिक हिंसा में मारे गए भूनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को भी चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने सूची में 2018 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए 13 नेताओं को फिर से जगह दी है।
राज्य के मुख्य विपक्षी दल ने मौजूदा विधायक डमरूधर पुजारी की टिकट काट दी है तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के विधायक धमरजीत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह हाल ही में BJP में शामिल हुए हैं। बीजेपी ने दूसरी सूची में तीन सांसदों और दो पूर्व IAS अधिकारियों को शामिल किया है। सूची में 27 नए चेहरे और 9 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।
BJP ने जिन 64 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 19 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) और 9 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं। BJP ने प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर से सांसद अरुण साव को लोरमी सीट से, सरगुजा से सांसद रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत (ST) सीट से और रायगढ़ से सांसद गोमती साय को पत्थलगांव (ST) सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने पारंपरिक राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण प्रसाद चंदेल को उनकी जांजगीर-चांपा सीट से फिर से टिकट दिया गया है। पार्टी ने इसके साथ ही विधायक बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर दक्षिण), पुन्नूलाल मोहिले (मुंगेली-एससी), ननकीराम कंवर (रामपुर-एसटी), धरमलाल कौशिक (बिल्हा), डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी (मस्तूरी-एससी), सौरभ सिंह (अकलतरा), शिवरतन शर्मा (भाटापारा), अजय चंद्राकर (कुरुद) और रंजना दीपेंद्र साहू (धमतरी) को फिर से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है।
BJP ने इस सूची में ऐसे चेहरों को भी स्थान दिया है जो वर्ष 2018 के चुनाव हार गए थे। इनमें श्याम बिहारी जायसवाल (मनेंद्रगढ़), भैयालाल राजवाड़े (बैकुंठपुर), रामदयाल उइके (पाली-तानाखार-एसटी), केदार कश्यप (नारायणपुर-एसटी), महेश गागड़ा (बीजापुर-एसटी), प्रेम प्रकाश पांडेय (भिलाई नगर), दयालदास बघेल (नवागढ़-एससी), राजेश मूणत (रायपुर पश्चिम), विक्रम उसेंडी (अंतागढ़-एसटी), अमर अग्रवाल (बिलासपुर) और संयोगिता सिंह जूदेव (चंद्रपुर) शामिल हैं।