Chhattisgarh Election 2023: जयपुर से सीधे रायपुर पहुंचे अमित शाह, जेपी नड्डा, BJP नेताओं के साथ 6 घंटे तक चला मंथन

Chhattisgarh Election 2023: पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि रायपुर में पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग छह घंटे तक ये बैठक चली। इस दौरान उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की आगामी यात्राओं पर चर्चा की गई। बीजेपी ने पिछले महीने राज्य विधानसभा की 90 में से 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिन पर साल के आखिर में चुनाव होने हैं

अपडेटेड Sep 28, 2023 पर 11:31 PM
Story continues below Advertisement
Chhattisgarh Election 2023: जयपुर से सीधे रायपुर पहुंचे अमिता शाह, जेपी नड्डा

Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के संबंध में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि रायपुर में पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग छह घंटे तक ये बैठक चली। इस दौरान उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की आगामी यात्राओं पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के महासचिव बीएल संतोष, राज्य प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नबीन, राज्य इकाई प्रमुख अरुण साव, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य लोग बैठक में शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि शाह और नड्डा दोपहर में राजस्थान के जयपुर से विशेष विमान से यहां पहुंचे और सीधे पार्टी के राज्य मुख्यालय गए जहां दोपहर करीब दो बजे बैठक शुरू हुई।

Chhattishgarh Election: बीजेपी ने भूपेश सरकार को बताया 'ठगेश सरकार' कांग्रेस पर लगाया 'नक्सलियों से हाथ मिलाने' का आरोप


बीजेपी ने पिछले महीने राज्य विधानसभा की 90 में से 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिन पर साल के आखिर में चुनाव होने हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर में और 3 अक्टूबर को जगदलपुर (बस्तर) में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि शाह और नड्डा दिल्ली वापस जाने के लिए रायपुर हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए हैं। बीजेपी 2003 से राज्य में सत्ता में थी, लेकिन 2018 के चुनाव में कांग्रेस से हार गई थी।

इस हफ्ते के आखिर में BJP की CEC मीटिंग

दिने में खबर आई कि 1 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है। इसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत प्रमुख नेता चुनाव समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 13 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के मुख्यालय में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनावों पर चर्चा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक की थी।

इससे पहले बीजेपी ने 17 अगस्त को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम का खुलासा किया गया था।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 25 सितंबर को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल भी शामिल हैं।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Sep 28, 2023 9:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।