Chhattishgarh Election: बीजेपी ने भूपेश सरकार को बताया 'ठगेश सरकार' कांग्रेस पर लगाया 'नक्सलियों से हाथ मिलाने' का आरोप

Chhattishgarh Election: राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपए के घोटाले हुए हैं... राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। Covid-19 के दौरान इकट्ठा किया गया पैसा कहां है?...छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत कई बलात्कार मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है

अपडेटेड Sep 26, 2023 पर 7:09 PM
Story continues below Advertisement
Chhattishgarh Election: बीजेपी ने भूपेश सरकार को बताया 'ठगेश सरकार'

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर छत्तीसगढ़ में 'नक्सलियों के साथ हाथ मिलाने' का आरोप लगाया। इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में चुनाव (Chhattisgarh Election) होने हैं। पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं को रोक दिया। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी... उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया है।”

राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपए के घोटाले हुए हैं... राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। Covid-19 के दौरान इकट्ठा किया गया पैसा कहां है?...छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत कई बलात्कार मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।"

Chhattisgarh Elections 2023: राहुल गांधी ने की 'ग्रामीण आवास न्याय योजना' की शुरूआत, पूछा- जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं पीएम मोदी?

बीजेपी नेता ने छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी घेरा। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि Covid-19 के दौरान जमा किया गया सेस कहां है?...छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत कई बलात्कार मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है।”


उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 'ठगेश सरकार' ने लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले ₹6,000 से वंचित कर दिया।"

'PM मोदी के पास है रिमोट कंट्रोल, चुपचाप दबाते हैं'

सोमवार को, राहुल गांधी ने चुनावी राज्य की अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना का अनावरण करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर 'रिमोट कंट्रोल' का तंज किया।

उन्होंने बिलासपुर में कहा था, “हम खुले में रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते हैं। लेकिन BJP गुप्त रूप से इसे दबाती और अडानी जी को मुंबई हवाई एयरपोर्ट मिल जाता है - पब्लिक सेक्टर प्राइवेट हो जाता है।”

गांधी ने कहा, "...और जब मैंने लोकसभा में अडानी पर पीएम मोदी से सवाल किया, तो मुझे जवाब मिला, मेरी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई।"

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस का शासन है। मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम के साथ राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 26, 2023 7:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।